21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: लहेरियासराय थाना के निकट शटर टेढ़ा कर दुकान से 07 लाख की दवा एवं एक लाख नकद की चोरी

Darbhanga News:पेट्रोल पंप के सामने स्थित सिंह दवाघर का शटर टेढ़ा कर चोर दुकान में घुस गए.

Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना से महज 200 मीटर दूर टावर चौक के पास बीती रात करीब 10.30 बजे चोर ने एक दवा दुकान से 07 लाख रुपये की दवा तथा 01 लाख रुपया नकद की चोरी कर ली. पेट्रोल पंप के सामने स्थित सिंह दवाघर का शटर टेढ़ा कर चोर दुकान में घुस गए. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मुख्य सड़क की तरफ से 8-9 की संख्या में चोर दुकान पर पहुंचे. रॉड से शटर को टेढ़ा कर दिया तथा एक व्यक्ति दुकान के अंदर घुस गया. लोहे की रॉड से दराज तोड़कर करीब 07 लाख रुपये मूल्य की महंगी दवा निकाल लिया. फिर गल्ला तोड़ कर 01 लाख रुपए निकाल कर सभी फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि जिस समय चोरी हो रही थी, उस समय सड़क होकर बारात जा रही थी. बाद में स्थानीय एक दुकानदार ने मकान मालिक को कॉल कर घटना की जानकारी दी. मकान मालिक ने दवा घर के प्रोपराइटर राजेश मोहन सिंह की पत्नी बीना सिंह को यह बाता बतायी. दुकानदार भागे-भागे दुकान पहुंचे. देखा कि शटर टूटा हुआ था और रुपया सहित महंगी दवा गायब थी. डायल 112 को कॉल करने पर पुलिस पहुंची तथा मामले की तहकीकात शुरू की. फिलहाल चोर की पहचान नहीं हो पाई है.

एक माह पूर्व आवास से 10 लाख रुपये मूल्य के जेवरात की हुई थी चोरी

पीड़ित ने बताया कि एक माह पूर्व उनके आवास से भी 10 लाख रुपए से अधिक मूल्य के जेवरात की चोरी हुई थी, जिसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. इधर, दवा संगठन के अध्यक्ष राजेश मोहन सिंह ने बताया कि संगठन की ओर से एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी से मुलाकात कर भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो, इसे लेकर ज्ञापन दिया जायेगा.

लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं

बता दें कि एक दिन पहले बलभद्रपुर के लक्ष्मीपुर मोहल्ले में विमल कुमार के घर से 08 लाख रुपए के सोने का जेवरात आदि की चोरी कर ली गयी. दो दिन पूर्व सदर थाना क्षेत्र के कटरहिया मोहल्ले में रिटायर्ड डीएसपी कुदरतुल्लाह के घर 450 ग्राम सोने के जेवरात, 02 किलो चांदी, 06 लाख रुपए नकद सहित मोबाइल की चोरी हो गई. अब तक किसी मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel