दरभंगा. बिहार मदरसा एजुकेशन बोर्ड की फोकानिया व मौलवी की परीक्षा 19 से 25 जनवरी तक होगी. मौलवी साइंस, कॉमर्स और इस्लामियत की परीक्षा 19 से 24 जनवरी तक ली जायेगी. फोकानिया और मौलवी की प्रैक्टिकल परीक्षा 27 जनवरी को होगी. परीक्षा दो पाली में होगी. प्रथम पाली सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर 1.45 बजे से संध्या पांच तक ली जायेगी. इस दौरान 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए परीक्षार्थी को दिया जाएगा. परीक्षा नियंत्रक दिलशाद मुस्तकीम स्तर से जारी पत्र के अनुसार दोनों परीक्षाओं का डमी एडमिट कार्ड 20 दिसंबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. दोनों परीक्षा में 4853 परीक्षार्थी शामिल होंगे. फोकानिया में 3265 परीक्षार्थी आवंटित है. इसमें बालक 1252 व बालिका 2013 है. मौलवी परीक्षा में 1588 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें बालक 651 व बालिका 937 है. जिले में फोकानिया एवं मौलवी परीक्षा के लिए 10 केंद्र बनाये गये हैं. फोकानिया परीक्षा के लिए छह व मौलवी परीक्षा के लिए चार केंद्र होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

