17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: शक्तिधाम में कलश यात्रा के साथ कल से आरंभ होगा मंगल महोत्सव

Darbhanga News: शक्तिधाम सेवा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय मंगल महोत्सव का शुभारंभ आगामी 22 अप्रैल को कलश शोभा यात्रा के साथ होगा.

Darbhanga News: दरभंगा. शक्तिधाम सेवा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय मंगल महोत्सव का शुभारंभ आगामी 22 अप्रैल को कलश शोभा यात्रा के साथ होगा. इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. दो दिनी इस महोत्सव का समापन महाआरती एवं महा प्रसाद वितरण के साथ 23 अप्रैल की देर शाम किया जायेगा. इस दौरान अंतिम दिन रक्तदान शिविर भी लगायी जायेगी. आयोजन के बाबत जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष पवन बागड़िया एवं उत्सव के संयोजक लक्ष्मण पंसारी के साथ संदीप दारूका, अजय पोद्दार, रूक्मणानंदजी अग्रवाल, संतोष दारूका, नंदकिशोर ढनढ़निया, दिनेश दारूका, विनोद तुलस्यान, विवेक बजाज, सुबोध सरावगी, सुमित अग्रवाल, अनुप गोयल, महिला मंडल अध्यक्ष किरण बबुना, सचिव रिंकू दारूका एवं विमल ढनढ़निया ने संयुक्त रूप से बताया कि 24वें महोत्सव को लेकर दादीजी के भक्तों में गजब का उत्साह है. 22 अप्रैल को नाका चार स्थित शक्तिधाम मंदिर से सुबह सात बजे भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें पांच सौ महिलाएं सम्मिलित रहेंगी. नगर भ्रमण कर कलश यात्रा वापस शक्तिधाम पहुंचेगी. हावड़ा के राणी सती सत्संग मंडल के सहयोग से दादी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में सवा लाख जवा पुष्प एवं सवा मन सिंदूर से राणी सती दादी का अभिषेक किया जायेगा. यह इस वर्ष के महोत्सव का विशेष आकर्षण रहेगा. संध्या काल आयोजित भजन-कीर्तन के संग नृत्य-नाटिका के जरिए दादीजी की महिमा का बखान होगा. भजन गायन के लिए पूनम सुरेका, संजय शर्मा, कुणाल बथवाल व अभिषेक सिंघल को आमंत्रित किया गया है. 23 अप्रैल को पूर्वाह्न में वाराणसी से आ रही पायल अग्रवाल दादीजी का संगीतमय मंगल पाठ करेगी, जिसमें 325 महिलाएं भी सम्मिलित रहेंगी. डॉ रामबाबू खेतान, मनमोहन सरावगी एवं आशीष सर्राफ के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. उसी दिन महाआरती होगी. इसके बाद महाप्रसाद का वितरण भक्तों के बीच किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel