Darbhanga News: दरभंगा. लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर माधोपट्टी पंचायत के रघौली में दो दिवसीय नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. गंज रघौली महाराज वेलफेयर कमेटी की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का खिताब महाराज सेवन स्टार टीम के नाम रहा. मंगलवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने करजापट्टी प्लेइंग एलेवन को 63-48 से पराजित कर दिया. दोनों टीम के बीच हाफ टाइम तक कांटे का मुकाबला हुआ. हाफ टाइम तक महाराज सेवन स्टार की टीम मात्र पांच अंक से आगे थी. इसके बाद महाराज सेवन स्टार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम 15 अंक से विजयी रही. करजापट्टी की ओर से प्रिंस व महाराज सेवन स्टार की ओर से शाहिल मंडल ने शानदार प्रदर्शन किया. इससे पूर्व करजा प्लेइंग एलेवन ने राघव सेवन स्टार को 50-34 से व महाराज सेवन स्टार ने कनौर को 33-26 से पराजित कर अंतिम दो में अपना स्थान सुनिश्चित किया. प्लेयर ऑफ द टुर्नामेंट का खिताब करजापट्टी के प्रिंस व फाइनल के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शाहिल मंडल को दिया गया. प्रतियोगिता में मुकेश कुमार ने अंपायर की भूमिका निभायी. माधोपट्टी पंचायत के उपमुखिया हरेकृष्ण यादव व रामनरेश यादव ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर जितेन्द्र महाराज, अविनाश महाराज, संजीव महाराज, प्रतिक महाराज, नीरज महाराज, शिवशंकर मंडल, विनय मंडल, हर्ष कुमार, रौनक कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

