Darbhanga News: तारडीह. कुर्सों-मछैता पंचायत भवन के कमरे में खाली शराब की बोतल मिलने की जानकारी स्थानीय लोगों ने बीडीओ को दी है. लोगों ने इसका वीडियो बनाकर बीडीओ को भेज दिया है. इस संबंध में पंचायत सचिव तेज नारायण ने बताया कि मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य में लगे हुए है. जानकारी मिलने पर पंचायत भवन कमरे में जाकर देखा है. पंचायत भवन का गेट कमजोर है. कोई गेट तोड़कर अंदर घुसा होगा. इसका पता लगाया जा रहा है. इधर बीडीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि जानकारी मिली है. पंचायत सचिव को तहकीकात करने के लिए कहा गया है. यह ज़िम्मेवारी पंचायत सचिव की होती है कि आखिर ताला बंद था कि नहीं और कमरे का गेट कैसे टूटा. जानकारी जुटायी जा रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

