Darbhanga News: दरभंगा. एलसीएस कॉलेज के शासी निकाय में नामित विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि बदलने तथा शासी निकाय को भंग कर सुचारु ढंग से कॉलेज के संचालन की मांग को लेकर लनामिवि मुख्यालय में कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मचारी संघ का धरना 97वें दिन मंगलवार की शाम समाप्त हो गया. विवि की ओर से 17 दिसंबर को गठित तदर्थ समिति के सदस्य सह कुलानुशासक प्रो. विजय कुमार यादव, भू- संपदा पदाधिकारी डॉ कामेश्वर पासवान एवं समिति के चेयरमैन सह प्रधानाचार्य डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने मंगलवार को आंदोलनकारियों के साथ वार्ता की. शिक्षक-कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ राकेश रंजन ने बताया कि जिन मांगों के लिए आंदोलन शुरू किया गया था, उसे विश्वविद्यालय ने तदर्थ समिति गठित कर पूरा कर दिया है. जारी अधिसूचना में जिन बिंदुओं पर संघ ने आपत्ति की थी, उसे जल्द से जल्द नियम संगत बनाये जाने का तदर्थ समिति के चेयरमैन सहित सदस्यों ने मौखिक आश्वासन दिया है. कहा है कि समिति के सचिव सह डीसीएलआर के अवकाश से लौटते की समिति की बैठक कर उचित निर्णय ले लिया जाएगा. समिति से मिले मौखिक आश्वासन पर संघ ने धरना स्थगित कर काम पर लौटने का निर्णय लिया है.
आश्वासन पर अमल नहीं होगा तो फिर करेंगे आंदोलन
अध्यक्ष ने कहा कि आश्वासन के अनुरूप समिति अगर मांग पूरी नहीं करेगी, तो फिर से आंदोलन को तैयार रहेंगे. मौके पर देव नारायण यादव, नवल किशोर सिंह, अशोक कुमार राय, महामाया प्रसाद यादव, मदन कुमार यादव, राम अशीष यादव, लंबोदर यादव, रामनंदन यादव, अरुण कुमार, गणेश यादव, मुन्नी लाल मंडल, डा राम पवितर राय, मदन कुमार यादव, अजय कुमार, महेंद्र नारायण सिंह, ईश्वर चंद्र यादव, जीवत राम यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

