Darbhanga News: दरभंगा. मैथिली के वरिष्ठ गीतकार मणिकांत झा रचित मणिशृंखला की 40वीं पुस्तक देशमणि का लोकार्पण विद्यापति सेवा संस्थान के सभागार में किया गया. डॉ जयप्रकाश चौधरी जनक की अध्यक्षता में आयोजित लोकार्पण समारोह में साहित्य अकादमी में मैथिली के पूर्व प्रतिनिधि प्रो. प्रेम मोहन मिश्र, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमला कांत झा, डॉ ओमप्रकाश, प्रो. रमेश झा, डॉ एडीएन सिंह, धीरेन्द्र कुमार झा, वेदानंद मिश्रा, विष्णु कुमार झा, हीरेन्द्र कुमार झा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कमला कांत झा ने कहा कि मणिकांत झा की प्रतिभा बहुमुखी है, जिसे अपने रचना कर्म से उन्होंने काफी कम समय में साबित कर दिखाया है. उनकी अबतक 40 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है. प्रो. प्रेम मोहन मिश्र ने कहा कि देशमणि संभवतः मैथिली में देशभक्ति गीतों पर केंद्रित पहली पुस्तक है. डॉ जनक ने कहा कि देशमणि में संकलित गीत देशभक्ति के भाव जगाने में सफल होगा. अन्य लोगों ने भी विचार रखा. मौके पर इस पुस्तक में संकलित गीतों को डॉ ममता ठाकुर, डॉ सुषमा झा, दीपक कुमार झा, साकेत कुमार झा, जानकी ठाकुर, जया कुमारी, वीणा झा, प्रतिभा प्रीति, कल्याणी कुमारी, प्रतिभा स्मृति आदि ने गाया. मणिकांत झा ने लोगों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की. धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार झा ने किया. कार्यक्रम में अमरनाथ चौधरी, विजय कांत झा, डॉ उदय कांत मिश्र, चंद्रशेखर झा बूढा भाई, प्रकाश कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, देव कुमार चौधरी, अमरनाथ झा, डॉ गणेश कांत झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

