15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga: लहेरियासराय स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी व रक्सौल- हावड़ा का ठहराव शीघ्र: गोपालजी

लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की दो प्रमुख ट्रेनों का ठहराव होगा. इसमें नई दिल्ली जाने स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस तथा रक्सौल-हावाडा एक्सप्रेस शामिल हैं.

दरभंगा. लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की दो प्रमुख ट्रेनों का ठहराव होगा. इसमें नई दिल्ली जाने स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस तथा रक्सौल-हावाडा एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके लिए लगातार प्रयासरत सांसद गोपालजी ठाकुर ने बताया कि जल्द ही रेलवे बोर्ड से इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी. सांसद ने इस बावत बताया कि लहेरियासराय स्टेशन बहुत ही पुराना तथा महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है. इस स्टेशन से गुजरने वाली हर ट्रेन के यहां ठहराव के लिए ठोस पहल की जा रही है. फिलहाल जयनगर से दिल्ली जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस तथा रक्सौल से हावड़ा जाने वाली एक्सप्रेस के लहेरियासराय स्टेशन पर ठहराव की मंजूरी मिल गई है तथा अन्य प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी भी शीघ्र मिल जाएगी. सांसद ने रेलवे मंत्रालय के द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में रेलवे बोर्ड के द्वारा दी गई जानकारी के बावत कहा कि इन दोनों ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति मिल गई है तथा अब शीघ्र ही यहां इन दोनों ट्रेनों यहां रुकना शुरू हो जाएगा. इससे नित्य बड़ी संख्या में रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी. समय की बचत होगी. सांसद ठाकुर ने जयनगर, सीतामढ़ी व झंझारपुर की ओर से आने वाले दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत अन्य महानगरों के लिए लहेरियासराय होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की सभी प्रमुख ट्रेनों के इस स्टेशन पर ठहराव के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं, जिसका सार्थक परिणाम शीघ्र सामने आएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel