Darbhanga News: हायाघाट. प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने धान की कटनी शुरू कर दी है. कुछ किसान तैयार फसल काट रहे हैं तो कुछ खराब हो चुके फसल काटकर खेत खाली कर रहे हैं, ताकि गेंहू की बोआई किया जा सके. श्रीपुर बहादुरपुर की महिला किसान अचंभा देवी ने बताया कि दो बीघा खेतों में धान की खेती की थी, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण फसल बर्बाद हो गयी. केवल चार कट्ठा में लगी धान की फसल को बोरिंग से पटवन कर किसी तरह तैयार किया, ताकि अगले साल के लिए बीज सुरक्षित कर सकें. पति के साथ खुद कटनी की. बढ़िया शीश नहीं रहने के कारण कटनी के लिए मजदूर नहीं मिले. वहीं देवीपुर के किसान पलट पंडित ने बताया कि मजदूर नहीं मिलने के कारण दो दिन में परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर धान की कटनी की. दाना पुष्ट नहीं रहने के कारण इसे झाड़ने में बहुत दम लगाकर चोट देना पड़ रहा है. क्षेत्र के किसान इस बार धान में हुए घाटे की भरपाई कैसे होगी, इसे लेकर काफी चिंतित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

