Darbhanga News: हायाघाट. एपीएम थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवैसिंहपुर में बुधवार की सुबह क्षतिग्रस्त मकान तोड़ने के क्रम में इसी गांव के 50 वर्षीय मजदूर मो. नाजिम के गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही उसके साथ काम कर रहे गांव के दो मजदूर संजय कुमार पांडेय व सोनू पांडेय को हल्की चोटें आयी. जख्मी मो. नाजिम को स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी पर सवार कर डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर बेंता थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर नाजिम की मौत पर उसके परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मो. नाजिम घर का इकलौता कमाने वाला था. उसीपर पूरा परिवार निर्भर था. मृतक अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्र 22 वर्षीय मो. जहीरुल उर्फ सोनू तथा 14 वर्षीय मो. चांद अली को छोड़ गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है