Darbhanga News: सदर. चर्चित अपहरण के मामले में पुलिस ने करीब पांच माह बाद आरोपित युवक को बुधवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. मामला जनवरी माह का है. इसमें युवती अपने प्रेमी के साथ घर से लापता हो गयी थी. इसे लेकर युवती के परिजनों ने भालपट्टी थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान हाजीपुर निवासी विजय मंडल के पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गयी है. रौशन व युवती के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी क्रम में वह युवती को लेकर फरार हो गया. परिजनों द्वारा लगातार दवाब बनाए जाने और अनुसंधान के क्रम में पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर बुधवार की देर शाम रौशन को गिरफ्तार कर लिया गया. भालपट्टी थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपित रौशन को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अभीतक अपहृता का कोई सुराग नहीं मिल सका है. आरोपित से कड़ी पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि युवती बालिग है, लेकिन परिजनों के बयान के आधार पर अपहरण की धारा में मामला दर्ज किया गया है. बताया कि जल्द ही युवती को भी बरामद कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है