सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप फोरलेन पर खड़े ट्रक में दरभंगा की ओर से आ रहे अनियंत्रित टेंपो ने जबरदस्त ठोकर मार दिया. टेंपो का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया. चालक टेंपो के स्टीयरिंग में फंस कर लहूलुहान होकर चीखने लगा. पुलिस व ग्रामीण की मदद से गंभीर हालत में चालक हनुमाननगर बरहुलिया निवासी कपलेश्वर पासवान के पुत्र लाल बाबू पासवान को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर डायल 112 के वैन से डीएमसीएच भेजा गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया है, जहां चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना शनिवार की देर शाम की है. जब टेम्पो चालक फोरलेन से दरभंगा से अपने घर वापस अकेले जा रहा था. इस बीच पहले से सडक किनारे खड़े ट्रक में अचानक जबरदस्त टक्कर मार दी. मौके पर थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने जख्मी को अस्पताल भेजकर चालक के परिजन को जानकारी दी. इधर सहायक दारोगा अनिल तिवारी ने बताया कि ट्रक व टेंपो की निगरानी को लेकर चौकीदार को तैनात कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है