10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेखपुर दानी गांव के समीप 25 फीट में टूटा कमला मरने का बांध, खेतों में तेजी से फैल रहा पानी

Darbhanga News:प्रखंड के पश्चिमी भाग में शेखपुर दानी गांव के समीप कमला मरने नदी का बांध करीब 25 फीट में टूट गया.

सीओ ने लिया स्थल का जायजा, बांध मरम्मति का काम शुरू फोटो संख्या-28 परिचय-शेखपुर दानी के निकट टूटे बांध की मरम्मति में जुटे मजदूर. केवटी. प्रखंड के पश्चिमी भाग में शेखपुर दानी गांव के समीप कमला मरने नदी का बांध करीब 25 फीट में टूट गया. इससे पानी का फैलाव तेज गति से हो रहा है. पानी का बहाव शेखपुर दानी, सढ़वाड़ा, पोस्तापुर, मझिगामा गांव के खेतों में हो रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही सीओ भास्कर कुमार मंडल टूटे हुए स्थल पर पहुंचे. जायजा लिया. जल संसाधन विभाग को त्वरित जानकारी दी. विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर बांध बांधने का काम किया जा रहा है. वहीं अधवारा समूह की नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से पानी का बहाव प्रखंड के मध्य भाग असराहा, जेठियाही, खिरमा, बिनवारा गांव के खेतों में शुरू हो गया है. प्रखंड के पूर्वी भाग में बहने वाली सगुना नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से छाछा, फुलकाही सहित आस-पास के गांव के खेतों में भी पानी फैल रहा है. दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग एनएच-527 बी के दोनों ओर खेतों में पानी तेज गति से फैल रहा है. सीओ भास्कर कुमार मंडल ने बताया कि पानी के फैलाव होने से नुकसान की सूचना नहीं है. खेतों में पानी फैल रहा है. बाढ़ की आंशका नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel