बेनीपुर. सीतामढ़ी के पुनौराधाम में गृह मंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा संयुक्त रूप से जनक नंदिनी माता सीता के प्राकट्य स्थल पर शनिवार को भव्य व दिव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करने पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष है. इसे लेकर बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के कटवासा स्थित राम-जानकी मंदिर पर देर शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया. ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्र व राज्य सरकार को बधाई दी. इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री सह पूर्व विधानसभा संयोजक मुनीन्द्र यादव ने बताया कि राज्य व केन्द्र सरकार के प्रयास ने पुनौराधाम को एक बार फिर से सनातन पुनर्जागरण का केंद्रीय केंद्र बना दिया है. वहां संस्कार, श्रद्धा व स्वाभिमान का अनुपम संगम सदियों तक दिखाता रहेगा. भजन मंडली में राम भजन दास, विष्णुदेव यादव, रामनरेश यादव, प्रमोद यादव, विनोद यादव, कामेश्वर दास, बुच्चन दास, राजकुमार यादव, चंद्रवीर यादव, रामकरण पासवान, दिनेश यादव, नंदलाल यादव, बच्चेलाल यादव, मोहन यादव, रामभूखन यादव, बालेश्वर यादव सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

