Darbhanga News: जाले. राढ़ी पश्चिमी पंचायत सरकार भवन में बुधवार को जमाबंदी पंजी के वितरण को लेकर राजस्व शिविर लगायी गयी. इसमें ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. जमाबंदी पंजी लेकर विकास मित्र रजनी देवी अकेले पहुंची. उन्होंने एक-एक कर ग्रामीणों का नाम पुकारते हुए पंजी देना शुरू किया, लेकिन उपस्थित ग्रामीणों अपना-अपना जमाबंदी पंजी खुद तलाशने लगे. जमाबंदी नहीं मिलने पर उनके बीच अफरा-तफरी मच गई. जमाबंदी पंजी नहीं मिलने पर लगभग सौ लोगों के सामूहिक हस्ताक्षर से अंचल कार्यालय को आवेदन दिया. दूरभाष पर प्रभारी सीओ वत्सांक को इसकी सूचना भी दी. सीओ ने सरकारी कार्य से पटना में होने की जानकारी दी. उन्होंने आगे बताया कि एक ही दिन राढ़ी के सभी चार पंचायत में शिविर लगायी गयी. इसमें किसान सलाहकार, राजस्व कर्मचारी, अमीन व विकास मित्र को शामिल होना है. चारों पंचायत का एक ही राजस्व कर्मचारी रहने तथा किसान सलाहकार विभागीय कार्य में व्यस्त होने की वजह से परेशानी हो रही है. इधर ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व के राजस्व कर्मियों द्वारा रखरखाव ठीक से नहीं करने के कारण उनलोगों का रजिस्टर टू नहीं मिल रहा है. इस कारण लगभग 20 वर्ष से अधिकांश लोगों का राजस्व रसीद नहीं कट रहा है. पंचायतवार राजस्व महा अभियान का शिविर लगने की सूचना पर कुछ आस जगी थी, मगर शिविर की स्थिति देख स्तब्ध हैं. ग्रमीणों ने बताया कि आवेदन की प्रतिलिपि राजस्व विभाग सहित स्थानीय विधायक को भी दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

