Darbhanga News: बिरौल. विश्व पर्यावरण दिवस पर स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश शिव कुमार की अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया. मौके पर एडीजे ने कहा कि वेदों व पुराणों में वृक्षों की महिमा का वर्णन करते हुए कहा गया है कि एक वृक्ष दस पुत्र के समान होता है. आज हरियाली घटने से धरती विनाश की ओर बढ़ रही है, ऐसे में पौधे लगाना एवं उसकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. वहीं एसीजेएम नरेश महतो ने कहा कि हम भले ही विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे हों, परंतु समावेशी विकास तभी संभव है जब हम पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देंगे. एसडीओ शशांक राज ने लोगों से प्लास्टिक प्रदूषण रोकने की अपील की. कहा कि जागरूकता व सहभागिता से ही पर्यावरण बचाया जा सकता है. इस अवसर पर एसडीजेएम प्रियांशु राज, सिविल जज राजू कुमार साह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पप्पू कुमार पंडित, राकेश कुमार दीपक, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी अंकिता ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बच्चे लाल झा, सचिव राजकपूर पांडेय, अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महामंत्री सुशील कुमार चौधरी समेत अधिवक्ता व न्यायिक कर्मी मौजूद थे.
जीवन की रक्षा के लिए पौधों की सुरक्षा जरूरी
कुशेश्वरस्थान. विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ ललन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बीडीओ ने जीवन के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने की बात कही. वहीं उपप्रमुख संतोष कुमार यादव व पीओ संदीप कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण कितना जरूरी है, इसका अंदाजा बढ़ती ग्लोबल वॉर्मिंग, मौसम में बदलाव और विलुप्त होते जानवर व पक्षियों की संख्या से लगाया जा सकता है. वहीं मौके पर बीडीओ के अलावा प्रमुख हीरा प्रसाद सिंह, उपप्रमुख यादव व मनरेगा पीओ कुमार ने प्रखंड परिसर में पौधरोपण किया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मो. मुजीब, पंसस प्रतिनिधि दयाल झा, अशोक मुखिया, पीआरएस शशि कुमार, अर्जुन सिंह, बीएफटी रामनरेश यादव, स्वच्छता पर्यवेक्षक धनंजय चौधरी आदि मौजूद थे.प्रदूषण से पृथ्वी को बचाने के लिए हरियाली जरूरी
जाले. एमकेएस कॉलेज त्रिमुहान-चंदौना में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पौधारोपण किया गया. महाविद्यालय के इतिहास विभागाध्यक्ष सह एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बबीता कुमारी ने मौके पर कहा कि सभी को पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना चाहिए. एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. वहीं प्रधान सहायक प्रणव आनंद ने कहा कि प्रदूषण से पृथ्वी को बचाना होगा. जल, भूमि, हवा को प्रदूषणमुक्त रखने के लिए अपने आसपास में जागरूकता फैलाना होगा. रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ इरशाद हुसैन ने पर्यावरण संरक्षण पर विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान महाविद्यालय परिसर में अमरूद, सीताफल, गुलमोहर, आम, बरगद, पीपल व नीम के पौधे कॉलेज के कर्मचारी व एनएसएस स्वयंसेवकों ने लगाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है