दरभंगा. शौचालय के अभाव में खुले में जाने के लिए मजबूर आवासितों को नगर निगम शौचालय उपलब्ध कराएगा. व्यक्तिगत शौचालय निर्माण करने के लिए लाभुकों को राशि दी जाएगी. इस दिशा में निगम प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शौचालय विहीन लोगों से आवेदन लिया गया है. इसकी संख्या 100 से अधिक है. इसमें से 59 आवेदनों की धरातल पर जांच करने की जिम्मेवारी कर संग्रहकर्ताओं को दी गयी है. जांच प्रतिवेदन स्वास्थ्य प्रशाखा में जमा करना है.
आवेदनों को किया जा रहा सूचीबद्ध
पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को सूचीबद्ध किया जा रहा है. बता दें कि वार्ड वार 10-10 शौचालय दिया जाना है. शौचालय निर्माण के लिए लाभुक को प्रति सीट 12 हजार रुपये मिलेंगे. लोक सहायक स्वच्छता पदाधिकारी निखिल चौरसिया ने बताया कि 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुआ है. 59 आवेदनों की धरातल पर जांच के लिए कर संग्रहकर्ताओं को आदेश दिया गया है. पात्र लाभुकों को योजना का लाभ दिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

