Darbhanga News: दरभंगा. इंडिगो का विमान 6इ536 मुंबई के लिए करीब एक घंटा देरी से रवाना हुआ. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर 01.40 बजे के बजाय 02.41 बजे जहाज ने टेक ऑफ किया. इस कारण यात्रियों को दिक्कत हुई. वहीं अन्य महानगरों के लिए फ्लाइट का परिचालन समय से होने की सूचना है. इधर, स्पाइस जेट का बेंगलुरु के लिए इकलौते विमान की सेवा ठप रही. परिणामस्वरूप बुकिंग कराने वाले लोगों को समस्या हुई.
कुल 14 प्लेन का आवागमन
रविवार को दरभंगा से कुल 14 प्लेन का आवागमन हुआ. इसमें दरभंगा- दिल्ली के लिए बीच अधिक छह विमान उड़े. मुंबई के लिए दो- दो यानी चार, कोलकाता व हैदराबाद के लिए चार फ्लाइट की सर्विस दी गयी. शनिवार को 14 जहाज में 1935 लोगों ने सफर किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

