Darbhanga News: बिरौल. आगामी 13 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर मंगलवार को अनुमंडल सभागार में बैठक हुई. अध्यक्षता जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष शिव कुमार ने की. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों और क्षेत्रीय थानाध्यक्षों के साथ लोक अदालत की तैयारी एवं अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. कुमार ने कहा कि लोक अदालत विवादों के त्वरित व सुलभ निबटारे का सबसे प्रभावी माध्यम है, इसलिए सभी संबंधित विभाग समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने विशेष रूप से पंचायती राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम कचहरी में लंबित ऐसे मामले, जिनमें सुलह समझौते की संभावना है, उन्हें प्राथमिकता के साथ लोक अदालत में भेजें. इस क्रम में उन्होंने थानाध्यक्षों को से कहा कि जिन मामलों की सुनवाई लोक अदालत में प्रस्तावित है, उनमें पक्षकारों तक नोटिस समय पर पहुंचायें. लोक अदालत शुरू होने से कम से कम पांच दिन पहले सभी नोटिसों की तामिला कर रिपोर्ट जमा करें. बैठक में उपस्थित अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव प्रियांशु राज ने कहा कि लोक अदालत तभी सफल होगी, जब सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं. उन्होंने अधिक से अधिक मामलों को निबटाने के लिए सभी से समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की. बैठक में बिरौल बीपीआरओ रमेश कुमार, गौड़ाबौराम के बीपीआरओ सुजीत कुमार, कुशेश्वरस्थान के बीपीआरओ कैलाश कुमार, बिरौल थानाध्यक्ष चंद्रमणि, कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष अंकित चौधरी, तिलकेश्वर थाना से वंदना कुमारी, बड़गांव से विनीता कुमारी, घनश्यामपुर से आलोक कुमार तथा जमालपुर से मुकेश कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

