Darbhanga News: जाले. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा के बाद अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार की देर शाम विभिन्न जलाशयों में कर दिया गया. इस दौरान वाहनों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. दर्जनों उत्साही युवाओं की टोली विसर्जन जुलूस के आगे लाउडस्पीकर की धुन पर नाचते-गाते जा रहे थे. इस दौरान दोनों सड़क पर श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं व युवतियां भगवान की प्रतिमा की पूजा व आरती करती दिखी. घोड़ा-हाथी-पालकी जय कन्हैया लाल की के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा. नगर परिषद क्षेत्र के प्रमुख मंदिर गणपति बाजार स्थित गणेश मंदिर प्रांगण की प्रतिमा दो दर्जन से अधिक विसर्जन यात्रा की प्रतिमा के साथ हुआ. विसर्जन यात्रा में पुलिस अधिकारी के साथ सुरक्षाबल विशेष निगरानी में साथ साथ चल रहे थे. विसर्जन यात्रा मंदिर प्रांगण से चलकर महावीर बाजार, गांधी चौक, बेलदार टोली, खड़का मोड़, संपूर्ण जाले बाजार, शंकर चौक, थाना रोड होते हुए माता जलेश्वरी सरोवर में देर शाम विसर्जन किया गया. वहीं जोगियारा के कल्याण कुटी राम जानकी मंदिर समेत कुंज कुटी एवं रतनपुर खतबे टोला सहित अन्य प्रतिमाओं का विसर्जन श्रीकृष्ण के छठी महोत्सव बुधवार के बाद किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

