Darbhanga News: बहेड़ी. थाना क्षेत्र के बहेड़ी बाजार में चल रहे अवैध तरीके से संचालित नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत आम बात हो गई है. आये दिन इसको लेकर शिकायतें मिलती रहती है, लेकिन उसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है, लिहाजा संचालकों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. इस तरह के एक मामले में कुछ दिन पूर्व भी एक जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी थी, जिसमें एक डॉक्टर न्यायिक हिरासत में है. फिर भी संचालकों बेखौफ संचालन कर रहे हैं. बता दें कि करीब दो माह पूर्व समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के सिहुली गांव निवासी सुनील राम की पत्नी रंजना देवी अवैध तरीके से चल रहे नर्सिंग होम में जान चली गयी थी. इसको लेकर थाना में शिकायत करने पर उन्हें धमकाने की बात सामने आई. इसके बाद पीड़ित ने रविंद्रनाथ सिंह चिंटू से शिकायत की. जिला से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक आवेदन भेजा गया. इसके बाद प्रशासन में हलचल शुरू हुआ. सोमवार को बहेड़ी बाजार स्थित अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी की गई. इसमें एडीएम राकेश कुमार, बहेड़ी पीएचसी के प्रभारी डॉ बीडी महतो तथा सीओ धनश्री वाला व स्थानीय थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ नर्सिंग होम पहुंचे. मामले की जांच की. जांच में मामले को सत्य प्रतीत होते देख अवैध नर्सिंग होम को सील कर दिया. इससे बाजार में अवैध तरीके से नर्सिंग होम चला रहे संचालकों में हड़कंप मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

