Darbhanga News: दरभंगा. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत मानवाधिकारों के महत्व एवं भारतीय संविधान में निहित मौलिक अधिकारों पर प्रकाश डालने के साथ हुई. इसके बाद डीएम ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कर्मियों को मानवाधिकारों के संरक्षण, संवर्धन और पालन से संबंधित शपथ दिलायी. डीएम ने कहा कि मानवाधिकार प्रत्येक नागरिक का मूल अधिकार है. इसका सम्मान एवं संरक्षण करना हम सभी का नैतिक और संवैधानिक दायित्व है. अधिकारियों से कहा कि शासन-प्रशासन की प्रत्येक गतिविधि में मानवाधिकारों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग को न्याय, समानता और सम्मान मिल सके. मौके पर अपर समाहर्ता विभागीय जांच राकेश कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला भू अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार आदि माैजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

