18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga: सड़क हादसे में जान गंवा चुके युवक के जन्म दिन पर मुफ्त में बांटा हेलमेट

ड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर सिमरी चौक पर चलाया.

सिंहवाड़ा. एक ही महीना के अंदर सिमरी के तीन युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाने को लेकर मृतक पुरुषोत्तम के जन्मदिन पर युवकों ने रविवार को मुफ्त हेलमेट वितरण एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर सिमरी चौक पर चलाया. इस दौरान बिना हेल्मेट के सफर कर रहे बाइक सवारों को हेल्मेट देते हुए सड़क दुर्घटना से होने वाले नुकसान के बारे बता जागरूक किया. कहा कि कब-कहां घटना घटित होगी, यह किसी को पता नहीं होता, इसलिए सदैव हेल्मेट का उपयोग करें. युवाओं द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर की गई इस अनोखी पहल की लोगों ने सराहना करते हुए कहा कि जिनके साथ इस तरह की असहनीय घटना हो चुकी है, वे वापस तो नहीं आ सकते, लेकिन इस तरह के प्रयास से अगले की जिंदगी बचाई जा सकती है. पुरुषोत्तम के जन्मदिन पर दोपहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को मुफ्त हेलमेट प्रदान करना मृतक की प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. मौके पर मृतक के मित्र विवेक, हर्ष, आदित्य, गोपाल, अक्षित, दीपक, अमन, ऋषव, विक्की, राजू, आशीष, कुणाल, कैलाश, शिवशंकर, ऋषि , निलेश सहित अन्य मित्र ने भी स्वयं भी हेलमेट पहनने एवं दूसरे को प्रेरित करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel