13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: तैयार धान की फसल की कटनी बनी आफत, गिरी फसल काटने के लिए मजदूर नहीं हो रहे तैयार

Darbhanga News:जिले के विभिन्न प्रखंडों में एक व दो नवंबर को हुई बारिश व मोंथा चक्रवार्ती तूफान से गिरी धान की फसल की कटनी के लिए किसानों को चिंता सताने लगी है.

Darbhanga News: पुरुषोत्तम चौधरी, बहादुरपुर. जिले के विभिन्न प्रखंडों में एक व दो नवंबर को हुई बारिश व मोंथा चक्रवार्ती तूफान से गिरी धान की फसल की कटनी के लिए किसानों को चिंता सताने लगी है. गिरी तैयार फसल की कटनी के लिए मजदूर नहीं मिल रहे. इसे लेकर किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छोटे-मझोले किसान तो जैसे-तैसे स्वयं ही कटनी में जुटे हैं. वहीं बड़े किसानों के लिए इस बार धान की खेती आफत बनती नजर आ रही है. इस परिस्थिति में वे रीपर कंबाइंडर एवं कंबाइंड हार्वेस्टर पर ही निर्भर हैं. रीपर कंबाइंड वाले भी समय पर धान की कटनी करने से कतरा रहे हैं. इससे रबी के तहत तेलहन, दलहन, मक्का, गेहूं सहित अन्य फसलों की बोआई पर प्रभाव पड़ता नजर आ रहा है. जिन खेतों में धान की फसल नहीं लगी थी, उसे तैयार करने में किसान जुटे हैं. साथ ही जिन खेतों में अगात धान की फसल की कटनी हो चुकी है, उसकी भी तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार जिले के करीब आधा दर्जन प्रखंडों में रबी के तहत तेलहन व दलहन की बोआई किसान कर चुके हैं. वहीं जिन किसानों का खेत तैयार हो गया है, वे बोआई के लिए तेलहन एवं दलहन की बीज, खाद जुटाने में दिन-रात एक किये हुए हैं. किसानों की मानें तो रबी में गेहूं की बोआई का समय मुख्य रूप से 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक उपयुक्त होता है. विधानसभा चुनाव को लेकर कृषि विभाग द्वारा रबी फसल को लेकर विभागीय तैयारी में विलंब हो रहा है.

रबी के तहत तेलहन, दलहन का लक्ष्य

कृषि विभाग के अनुसार रबी के तहत विभिन्न फसलों का अनुमानित लक्ष्य जिला को प्राप्त हुआ है. इसके तहत विभिन्न प्रखंडों में एक लाख 14 हजार 181.24 हेक्टेयर में अनुमानित लक्ष्य प्राप्त हुआ है. फिलहाल लक्ष्य के अनुरूप जिले को तेलहन, दलहन व मक्का का बीज भी प्राप्त हो चुका है. प्राप्त बीज के अनुसार सभी प्रखंडों में आवंटन कर बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा तीसी, चना व गेहूं का बीज अभीतक जिला को प्राप्त प्राप्त नहीं हो सका है.

फसल लक्ष्य प्राप्त बीज (क्विंटल में)

मसूर 1225 1225हरा मटर 122 122प्रत्यक्षण मटर 155 155सरसों 84 84प्रत्यक्षण सरसों 34.70 34.70मक्का 15.40 15.40कोट:::::::::::::::

पिछले दिनों हुई बारिश से धान की फसल प्रभावित हुई है. प्रभावित फसलों का आकलन करने के बाद रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. रबी के तहत तेलहन, दलहन व मक्का के बीज लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त हो चुके हैं. प्राप्त बीज को सभी प्रखंडों को आवंटित कर दिया गया है. साथ ही इन फसलों के बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है.

-डॉ सिद्धार्थ, जिला कृषि पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel