Darbhanga News: दरभंगा. अतिथि सहायक प्राध्यापकों के समायोजन की मांग को लेकर सभी विश्वविद्यालयों के अतिथि सहायक प्राध्यापक छह और सात मार्च को पटना में धरना देंगे. कार्यक्रम की सफलता के लिए लनामिवि के कॉलेजों में बैठक की जा रही है. शनिवार को कुंवर सिंह कॉलेज में अतिथि सहायक प्राध्यापकों की बैठक हुई. इसमें प्राध्यापकों ने सात मार्च को पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर धरना देने का संकल्प लिया. बैठक की अध्यक्षता डॉ सुबोध कुमार सिंह ने की. संघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र कुमार ठाकुर ने कहा कि अतिथि सहायक प्राध्यापक कई माह से सेवा नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रयासरत हैं. सरकार के विभिन्न मंचों पर अपनी आवाज उठाते रहे हैं. उनके सेवाकाल का छह वर्ष से अधिक हो चुका है. कहा कि छह वर्ष पूर्व जब नियुक्ति की गई थी, तब कॉलेजों में नाम मात्र के वरीय शिक्षक थे. पठन पाठन बिल्कुल ठप था. उनके योगदान के बाद विश्वविद्यालयों को नया जीवन मिला और पठन पाठन सहित कॉलेजों की अन्य गतिविधियां शुरू हो सकी. बावजूद हमारी मांग पर सरकार आंख बंद किए हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है