20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समान काम के बदले समान वेतन दे सरकार

मांगें पूरी कराने के लिए धरना पर बैठी एएनएम ने सोमवार को सीएचसी के मुख्य द्वार पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

सिंहवाड़ा. मांगें पूरी कराने के लिए धरना पर बैठी एएनएम ने सोमवार को सीएचसी के मुख्य द्वार पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस वजह से सीएचसी का कार्य बार-बार प्रभावित होता रहा. समान काम के लिए समान वेतन, संविदा एएनएम को नियमित करने सहित एफआरएएस सिस्टम को वापस लेने की मांग आंदोलनकारी कर रहे थे. आंदोलनकारी एएनएम का कहना था कि संविदा सिस्टम के चलते उन्हें बार-बार लज्जित एवं प्रताड़ित होना पड़ रहा है. बिहार संविदा एएनएम कर्मियों के अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के तहत चल रहे आंदोलन में एएनएम अपनी मांगों के समर्थन में मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की. आंदोलन का नेतृत्व पूजा कुमारी, मनीषा कुमारी, शिवानी कुमारी भारती कुमारी आदि कर रही थी. मौके पर शोभा कुमारी, साधना कुमारी, डॉली कुमारी, सुधा कुमारी ने भी आयोजित सभा को संबोधित किया. बेनीपुर. बहेड़ा पीएचसी के अधीन संविदा पर कार्यरत डेढ़ दर्जन एएनएम एवं सीएचओ के गत आठ जुलाई से हड़ताल पर चले जाने के कारण प्रखंड में चल रहा टीकाकरण एवं हेल्थ कम्यूनिटी सेंटर का काम ठप पड़ गया है. सोमवार को भी पीएचसी पर हड़ताली एएनएम का धरना-प्रदर्शन जारी रहा. एएनएम कविता कुमारी, मधु कुमारी, मधुबाला कुमारी, पूजा कुमारी, सुधा कुमारी, श्रद्धा कुमारी आदि ने बताया कि सरकार के भेदभाव पूर्ण रवैया के कारण संविदा पर बहाल एएनएम एवं सीएचओ का शोषण हो रहा है. उन लोगों ने कहा कि उनकी मुख्य मांगों में संविदा पर बहाल एएनएम एवं सीएचओ की सेवा नियमित करने, समान काम का समान वेतन देने एवं हेल्थ कम्यूनिटी सेंटर पर समुचित सुविधा बहाल करने सहित सात सूत्री मांग शामिल हैं. एएनएम मधु कुमारी ने बताया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक प्रदर्शन एवं हड़ताल जारी रहेगा. इस संबंध में पूछने पर स्वास्थ्य प्रबंधक रीना कुमारी ने कहा कि इन लोगों के हड़ताल पर चले जाने से पीएचसी का काम प्रभावित नहीं हो रहा है. नियमित एएनएम से काम चल रहा है, जबकि टीकाकरण एवं हेल्थ कम्यूनिटी सेंटर का काम प्रभावित हो रहा है. इसकी सूचना जिला को उपलब्ध करा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel