Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. प्लस टू उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय औराही में रविवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जय भवानी जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदी व सदस्यों ने भाग लिया. कार्यक्रम में जीविका के बीपीएम संजीव कुमार शर्मा ने सरकार की महिला हितैषी योजनाओं की जानकारी दी. बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार लक्ष्मीबाई समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, शौचालय निर्माण, घर का सम्मान योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, आदर्श दम्पति योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता-तलाकशुदा सहायता योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, हुनर व औजार कार्यक्रम सहित कई अन्य योजनाएं चला रही है. उन्होंने महिलाओं से इस योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की. इस दौरान प्रचार वाहन में लगे एलइडी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर जीविका के एसी रोहणी कुमार चौधरी, सीसी गोपाल कुमार, परशुराम मुखिया, रंजू देवी, शम्भु झा, खेलन कुमार मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

