Darbhanga News: हनुमाननगर. मोरो थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सुनसान घर से चोरों ने गुरुवार की देर रात तीन लाख 42 हजार नकद समेत लाखों के कीमती सामान की चोरी कर ली. मामले में गृहस्वामी सुरेश्वर ठाकुर ने थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि वे गांव से दो मई को दरभंगा अपने डेरा पर चले गये थे. स्वास्थ्य परीक्षण के कारण घटना के दिन वे लहेरियासराय में थे. इसी बीच उनके भाई का फोन आया कि आपके घर में चोरी हो गयी है. भाई ने ही 112 नंबर पर कॉल किया. पुलिस के पहुंचने के बाद हम भी घर पहुंच गये. अगले दिन फॉरेंसिक टीम आयी और सैंपल कलेक्ट किया. चोरों ने पश्चिम दिशा से घर में घुसने के लिए दो दरवाजे तोड़े. अंदर घुसकर आलमीरा का लॉकर तोड़ा और उसमें रखे तीन लाख 42 हजार नकद समेत लाखों के कीमती सामान, जमीन संबंधित कुछ कागजात भी ले गये. मालूम हो कि गृहस्वामी अकेले हैं. पुत्र साकेत कुमार व उनका परिवार कोलकाता रहता है. पहले वे वकालत करते थे. इसे लेकर गांव व शहर बारी-बारी से दोनों जगह रहते हैं. मुख्यतया खेती के समय गांव में ही रहते हैं. गेहूं का दाना व भूसा बेचकर इकट्ठा की गयी रकम वे बैंक में जमा नहीं करा पाये थे. इसी वजह से घर में इतना कैश था. इस संबंध में मोरो थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि कांड अंकित कर एसआइ राम सरोवर राम को जांच पदाधिकारी बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है