बिरौल. राष्ट्रीय लोक अदालत व मध्यस्थता अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को जिला व अपर सत्र न्यायाधीश शिवकुमार की अध्यक्षता में स्थानीय थानाध्यक्षों की बैठक हुयी. इसमें न्यायाधीश ने बताया कि 13 सितंबर को बिरौल न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने सभी न्यायालय से संबंधित पक्षकारों को नोटिस जारी कर उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि अधिक से अधिक वादों का निबटारा करने के लिए आवश्यक है कि सभी नोटिसों की तामिला समय पर कराया जाये. लोक अदालत में सुलह योग्य आपराधिक मामलों का निबटारा प्राथमिकता से किया जाएगा. वहीं मध्यस्थता अभियान 30 सितंबर तक प्रतिदिन चलेगा. इस अभियान के तहत पक्षकारों को आपसी सहमति से विवाद सुलझाने का अवसर दिया जा रहा है. उन्होंने गत एक जुलाई से अभीतक लगभग 70 मामलों में मध्यस्थता के जरिए सुलह-समझौता कराये जाने की जानकारी दी. थानाध्यक्षों को पक्षकारों को नोटिस की जानकारी देने और लोक अदालत में उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. मौके पर बिरौल थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, कुशेश्वरस्थान के अंकित चौधरी, घनश्यामपुर के बलराम कुमार, तिलकेश्वर के केशरी नंदन कुमार व बड़़गांव की थानाध्यक्ष विनीता कुमारी मौजूद थी. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

