सदर. गौसाघाट बदिया मोड़ के पास बुधवार को शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की गुरुवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी . मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सारामोहनपुर डीएवी के पास सड़क जाम कर दिया . करीब एक घंटे तक सड़क यातायात बाधित रहा . मृतक गढ़िया गांव निवासी पवन पासवान के 26 वर्षीय पुत्र आशु पासवान का नाम बताया गया है . कहा गया है कि सड़क दुर्घटना में घायल आशु को पुलिस ने इलाज के लिये डीएमसीएच भेजा था . वहां से उसे आरबी मेमोरियल ले जाया गया . फिर डाक्टरों ने उसका बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच रेफर कर दिया था . पीएमसीएच में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी . देर शाम पटना से गांव युवक की लाश पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो उठे . ग्रामीणों ने सारामोहनपुर डीएभी स्कूल के पास युवक का शव बीच सड़क पर रखकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे . जामकर्ता मृतक के पीड़ितों को मुआवजा मिलने की मांग करते रहे . जाम की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष दलबल स्थल पर पहुंचे . विवि थाना भी पहुंची . वहीं एसडीपीओ अमित कुमार को भी पहुंचना पड़ा . उन्होंने लोगों को समझाने बुझाने लगे . काफी मशक्कत के बाद लोग श़ात हुए . इसके उपरांत यातायात चालू हुआ . सनद रहे की बुधवार को देर शाम गौसाघाट बदिल मोड़ पर एक अनियंत्रित कार ने सड़क पर खड़ी वाइक में जोरदार कि ठोकर मार दी थी . उस वक्त आशु अपनी वाइक खड़ी कर बगल में अन्य युवकों के साथ बातचीत कर रहा था . इसी क्रम में वह गंभीर रुप से घायल हो गया था . वहीं इस हादसे में कार चालक एवं उस पर सवार एक व्यक्ति भी घायल हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है