10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में घायल युवक की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत

बुधवार की शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की गुरुवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी .

सदर. गौसाघाट बदिया मोड़ के पास बुधवार को शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की गुरुवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी . मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सारामोहनपुर डीएवी के पास सड़क जाम कर दिया . करीब एक घंटे तक सड़क यातायात बाधित रहा . मृतक गढ़िया गांव निवासी पवन पासवान के 26 वर्षीय पुत्र आशु पासवान का नाम बताया गया है . कहा गया है कि सड़क दुर्घटना में घायल आशु को पुलिस ने इलाज के लिये डीएमसीएच भेजा था . वहां से उसे आरबी मेमोरियल ले जाया गया . फिर डाक्टरों ने उसका बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच रेफर कर दिया था . पीएमसीएच में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी . देर शाम पटना से गांव युवक की लाश पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो उठे . ग्रामीणों ने सारामोहनपुर डीएभी स्कूल के पास युवक का शव बीच सड़क पर रखकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे . जामकर्ता मृतक के पीड़ितों को मुआवजा मिलने की मांग करते रहे . जाम की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष दलबल स्थल पर पहुंचे . विवि थाना भी पहुंची . वहीं एसडीपीओ अमित कुमार को भी पहुंचना पड़ा . उन्होंने लोगों को समझाने बुझाने लगे . काफी मशक्कत के बाद लोग श़ात हुए . इसके उपरांत यातायात चालू हुआ . सनद रहे की बुधवार को देर शाम गौसाघाट बदिल मोड़ पर एक अनियंत्रित कार ने सड़क पर खड़ी वाइक में जोरदार कि ठोकर मार दी थी . उस वक्त आशु अपनी वाइक खड़ी कर बगल में अन्य युवकों के साथ बातचीत कर रहा था . इसी क्रम में वह गंभीर रुप से घायल हो गया था . वहीं इस हादसे में कार चालक एवं उस पर सवार एक व्यक्ति भी घायल हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें