Darbhanga News: बेनीपुर. राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर स्थानीय उपकारा में काराधीन बंदियों को निःशुल्क विधिक सेवा के प्रति जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. अध्यक्षता करते हुए पैनल अधिवक्ता मो. हैदर अली ने कहा कि समाज के गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को जीवन के सभी स्तरों पर मुफ्त कानूनी सहयोग उपलब्ध कराया जाता है. वह चाहे किसी अपराध का आरोपित या अभियुक्त ही क्यों न हो. न्यायालय में सुनवाई के लिए उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए निःशुल्क अधिवक्ता की सेवा उपलब्ध करायी जाती है. वहीं काराधीक्षक वीरेंद्र कुमार राय ने कहा कि नालसा का जेल लीगल एड क्लिनिक स्कीम बंदियों के लिए बहुत उपयोगी है. जेल प्रशासन के सहयोग से गरीब और असहाय बंदी इसका लाभ ले रहे हैं. मौके पर कारा उपाधीक्षक रत्नेश कुमार राय व अमितेश कुमार, पीएलवी इंद्रदेव सहनी आदि मौजूद थे. दूसरी ओर विधिक सेवा दिवस पर नगर परिषद क्षेत्र के नंदापट्टी गांव में पीएलवी अनिल पासवान व सीमा कुमारी ने डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को विधिक सेवा के बारे में बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

