10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: चोर की आशंका पर चार युवकों को पकड़ ग्रामीणों ने पीटा, किया पुलिस के हवाले

Darbhanga News:विश्वनाथपट्टी में शुक्रवार की देर रात चोर की आशंका पर ग्रामीणों ने चार युवकों की पिटाई कर सिंहवाड़ा थाना के हवाले कर दिया.

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. शंकरपुर पंचायत के विश्वनाथपट्टी में शुक्रवार की देर रात चोर की आशंका पर ग्रामीणों ने चार युवकों की पिटाई कर सिंहवाड़ा थाना के हवाले कर दिया. साथ ही विश्वनाथपट्टी गांव में चोरी की घटना का पर्दाफाश नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को अतरबेल-भरवाड़ा मुख्य सड़क को कोभी चौक के निकट बांस-बल्ला लगाकर आवागमन बाधित कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटना बढ़ गयी हैं. विश्वनाथपट्टी गांव में हाल के दिनों में पांच घरों में चोरी की घटना हुई. पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के यजुआर थाना क्षेत्र निवासी एक बदमाश को गिरफ्तार किया, लेकिन वह युवक भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार सदल-बल स्थल पर पहुंचे. उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा. हिरासत में लिये गए युवकों में विकास कुमार यादव, अंकित कुमार, सरोज यादव, राम सजीवन यादव को पूछताछ के बाद पीआर बांड पर मुक्त कर दिया गया. बताया कि इन युवकों की संलिप्तता चोरी मामले में नहीं है. ये युवक अपने रिश्तेदार से मिलने आए थे, जिसे चोर समझकर लोगों ने मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel