9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News : बार-बार पापा-पापा कह रो पड़ती चार साल की मासूम सताक्षी

हाथ में बिस्कुट, आंखों में आंसू लिए चार वर्षीय सताक्षी को नहीं पता कि उसके घर-आंगन में इतनी भीड़ क्यों है.

कुशेश्वरस्थान पूर्वी.

हाथ में बिस्कुट, आंखों में आंसू लिए चार वर्षीय सताक्षी को नहीं पता कि उसके घर-आंगन में इतनी भीड़ क्यों है. घर में मां, दादी समेत सबको रोते देख सताक्षी भी बिस्कुट लेकर रोने लगी. इतने में मौजूद कुछ महिलाएं उसे गोद में लेकर आंसू पोछते हुए बिस्कुट खिलाने लगी. बच्ची पापा-पापा कहते हुए रो पड़ती थी. यह दृश्य देख वहां हर आंखें नम हो जा रही थी. लोगों के मुंह से बस यही निकल रहा था कि भगवान ने आखिर क्यों इस चार वर्षीय बच्ची के सिर से पिता का साया छीन लिया. वहीं मृतक 36 वर्षीय शिक्षक रामाश्रय यादव की पत्नी सोनम देवी सिर पटक-पटककर रो रही थी. बदहवास कह उठती थी कि बेटी चुप हो जा, पापा आ रहे हैं और बेहोश हो जाती है. मौजूद महिला-पुरुष उसे सांत्वना देते रहे.

इधर, इस घटना की खबर से गांव में मातम पसर गया. जिसने सुना, सन्न रह गये. शिक्षक की मौत से गांव में मंगलवार को चूल्हा तक नहीं जला. नरक निवारण चतुर्दशी पर लोग बहेड़ा से बाबा की पूजा के लिए जा रहे थे. घटना सुनकर लोग पूजा छोड़ घटना स्थल के लिए दौड़ पड़े.

दरभंगा में किराये के मकान में रहते थे शिक्षक

जानकारी के अनुसार शिक्षक रामाश्रय यादव दरभंगा में किराये पर मकान लेकर पत्नी व बच्चे के साथ रहते थे. दरभंगा से ही विद्यालय आते-जाते थे. इधर 26 जनवरी को झंडाेत्तोलन को लेकर विद्यालय आने पर वे गांव बहेड़ा में ही रह गये. मंगलवार को घर से विद्यालय जाने के दौरान बड़गांव-सकिरना मार्ग में पचरुखी पुल पर पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पहले शिक्षक को रोका. गाड़ी के कागजात की मांग की. शिक्षक गाड़ी की डिक्की से पेपर निकाल ही रहे थे कि अपराधियों ने एक गोली सीने में मार दी. गोली लगते ही शिक्षक नीचे गिर गये. नीचे गिरते ही पुनः दो गोली सिर में मार दिया. शिक्षक के साथ बुलेट बाइक पर पीछे बैठी उसी विद्यालय की शिक्षिका सुजीता कुमारी ने बताया कि गोली मारने के बाद अपराधी बड़गांव की ओर निकल गये. अपराधियों के पास लाल कलर की बाइक और सिर पर हेलमेट था. चेहरे पर मास्क लगा रखा था. अपाची गाड़ी के नंबर प्लेट पर काली पट्टी लगा रखी थी. इधर घटना को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel