Darbhanga News: दरभंगा. इग्नू की जून सत्रांत परीक्षा 2025 का बिना विलंब शुल्क का ऑनलाइन परीक्षा फार्म 20 अप्रैल तक एवं सत्रीय कार्य 30 अप्रैल तक जमा किया जा सकेगा. क्षेत्रीय निदेशक डॉ संतन कुमार राम ने बताया कि असाइनमेंट अपने अध्ययन केंद्र पर या डाक के माध्यम से अपने आइडी कार्ड के साथ जमा किया जा सकता है. इंटर्नशिप रिपोर्ट, सिनॉप्सिस एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा पर या डाक से जमा करें. जिन विद्यार्थियों ने इग्नू में ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश प्राप्त किया है, उन्हें लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम पर असाइनमेंट दिया गया है. आइडी एवं पासवर्ड की सहायता से पीडीएफ के रूप में इसे अनलोड किया जा सकता है. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म एवं सत्रीय कार्य के संबंध में जानकारी के लिये इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा से मोबाइल नंबर 9431691933 या अध्ययन केंद्र से प्राप्त की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

