Darbhanga News: दरभंगा. मद्यनिषेध टीम ने बुधवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर बाजार समिति के पास छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में एक पिकअप पर केला के घौर के नीचे छुपाकर रखे 846.720 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. इसकी अनुमानित कीमत 10.16 लाख रुपये है. मद्यनिषेध विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि पिकअप पर सवार शराब तस्कर यूपी कुशीनगर सपहा, फाजिलनगर निवासी चालक बबलू मियां एवं गोपालगंज के छपियां निवासी उप चालक साहिल अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

