22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा शहर के पश्चिमी भाग में घुसा बाढ़ का पानी

दरभंगा शहर के पश्चिमी भाग में घुसा बाढ़ का पानी

दरभंगा. शहर के पश्चिमी भाग में बाढ़ का पानी घुस गया है. निचले इलाके से होकर पानी आबादी की ओर तेजी से बढ़ रहा है. तीन दिनों तक लगातार हुई बारिश से बागमती नदी उफान पर है. जलस्तर में पिछले दो दिनों में करीब चार फीट पानी की वृद्धि हुई है.

शहरी बांध पर दबाव बढ़ना शुरू हो गया है. नदी के निकट रहने घर वाले लोग पानी बढ़ने से दहशत में हैं. मंगलवार की सुबह इमलीघाट के नाला से पानी मोहल्ला की ओर जाने लगा. जबकि सतीस्थान से पहले दुर्गा मंदिर के निकट पासवान टोला में नाला से नदी का पानी मोहल्ला में प्रवेश करने लगा है.

मुरली मनोहर मोहल्ले के निचले भाग में पानी घुस गया है. वार्ड आठ, नौ व 23 के मोहल्लावासी बाढ़ से भयभीत हैं. लोगों ने आवश्यक सामग्री की खरीद कर जमा करना प्रारंभ कर दिया है. लोगों का कहना है कि जिस गति से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है वह दहशत पैदा करने लगा है.

कहा कि पानी में वृद्धि होने की स्थिति यही रही तो पासवान टोला बाढ़ के पानी से घिर जाएगा. इधर, प्रशासन ने बचाव को लेकर तैयारी शुरु कर दी है. हजारी नाथ मंदिर घाट पर फ्लड विभाग ने मिट्टी से भरी बोड़ी जमा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें