Darbhanga News: बहेड़ी. जोरजा पंचायत में दो अलग-अलग जगहों पर अगलगी में दुकान व मकान जलकर राख हो गये. इस दौरान दुकान के भीतर रह गया एक किशोर जिंदा जल गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान जोरजा निवासी गणेश महतो का पुत्र मंतोष महतो (15) के रूप में की गयी. इससे छठ महापर्व के उमंग पर गम का चादर फैल गया. बताया जाता है कि जोरजा गांव स्थित बुधन पान दुकान में रविवार की रात आग लग गयी. आग की लपट देख स्थानीय लोग आग बुझाने जुट गये, लेकिन लपट इतनी तेज थी कि काबू पाना संभव नहीं हो रहा था. सूचना पर पहुंची अग्निशमन की तीन गाड़ियां समेत लोगों ने मशक्कत कर आग पर काबू पायी, लेकिन तबतक दुकान के बगल का ही 15 वर्षीय गणेश महतो का पुत्र मंतोष महतो की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंतोष अन्य दिनों की भांति उस दिन भी दुकान के भीतर बैठा था. आग लगने पर उसने दुकान के भीतर बगल वाले कमरे में भागकर अपनी जान बचानी चाही. दुकान के भीतर आग पूरी तरह फैल जाने पर उसने कुर्सी अपने सिर पर रख लिया. इसी बीच दुकान में रखे पेट्रोल ने आग को और भड़का दिया जिससे संतोष की मौत हो गयी. वहीं दुकान में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गये. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व सीओ को दी गयी. सीओ धनश्री वाला ने स्थल का मुआयना किया. पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. साथ ही पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक दो भाई व पांच बहनों में छोटा था. मंंतोष की मौत पर माता उमा देवी, भाई संतोष कुमार महतो सहित सभी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता गणेश महतो जयपुर में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी. मखानाहा में तीन घर जल कर राख दूसरी ओर इसी पंचायत के मखनाहा गांव में आग लग गयी. इसमें लाल बहादुर बैठा, राम सौगारथ बैठा व राम विलास सहनी का घर समेत उसमें रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. घटना की सूचना पर सीओ धनश्री वाला व राजस्व कर्मचारी ने स्थल का मुआयना किया. पीड़ित परिवार को एक-एक पॉलीथिन सीट उपलब्ध कराया. सरकारी सहायता जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. घटना को लेकर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता बैजनाथ सिंह, राम प्रवेश यादव सहित कई अन्य लोगों ने मृतक के परिवार को जल्द सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग सीओ से की है. रसुलपुर में पोखर में डूबने से युवक की मौत हायाघाट. स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ी कोठी रसुलपुर चिमनी के निकट पोखर में सोमवार की शाम 17 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची हायाघाट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान रसुलपुर निवासी अहमद अली के 17 वर्षीय पुत्र मो. आसिफ के रूप में की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार भारती ने बताया कि आसिफ पोखर में स्नान कर रहा था, इसी क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया. लोगों की नजर उस पर पड़ी तो चिल्लाना शुरू किया. तब जाकर स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. एक ही रात में तीन दुकानों में चेारी, डेढ़ लाख की संपत्ति सहित नकदी ले उड़े चोर फोटो संख्या-13 परिय- दुकान का तोड़ा गया दरवाजा दिखाते पीड़ित. अलीनगर. थाना से महज आधा किमी दूर स्थित चौक पर 26 अक्तूबर की रात तीन दुकानों में चोरी हो गयी. चोरों ने दुकान का दरवाजा तोड़कर करीब डेढ़ लाख की संपत्ति व नकदी की चोरी कर ली. इसमें दो मोबाइल दुकान तथा एक चिकन शॉप शामिल है. इसे लेकर हीरा एण्ड राज टेलकम के प्रोपराइटर मो. इम्तियाज ने थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि 26 तारीख की देर शाम करीब 8.30 बजे दुकान बंद कर अपने रूपसपुर स्थित घर चला गया. 27 अक्तूबर की सुबह आया तो लकड़ी का गेट टूटा हुआ था. आगे बढ़ने पर अंदर का अल्युमिनियम वाला दरवाजा भी टूटा हुआ पाया. वहीं कार्बन नोकिया इटेल का नया व पुराना 16 मोबाइल, पावर बैंक चार पीस, ब्लूटूथ स्पीकर वाकण बरस आदि लगभग 70 हजार रुपए मूल्य के सामान गायब थे. वहीं रेजा मोबाइल के प्रोपराइटर राजा आलम ने बताया कि कुछ नया छोटा सेट तथा कुछ पुराना रिपेयरिंग के लिए रखे मोबाइल चोरों ने दुकान का गेट तोड़ ले गये. उन्होंने लगभग 50 हजार के सामानों की चोरी होने का दावा किया है. इधर मुर्गा शॉप के प्रोपराइटर मो. दिलदार ने बताया कि दुकान में ताला लगा था, किंतु दरवाजा को ही तोड़कर चोरों ने दुकान के अंदर प्रवेश किये और गले में रखे पांच हजार नकद समेत एक दर्जन से अधिक मुर्गा की चोरी कर ली. तीन मुर्गों को मारकर छोड़ दिया. सुबह में चोरी की खबर मिली तो दुकान पर पहुंचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

