Darbhanga News: बिरौल. सुपौल बाजार में रहकर गौड़ाबौराम में शिक्षिका का दायित्व निभा रही पुष्पा कुमारी की संदिग्धावस्था में शनिवार को बरामद लाश के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतका के पिता कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के भिंडुआ निवासी प्रमोद कुमार साहु ने इस बाबत बिरौल थाना में आवेदन दिया है. इसमें अलीनगर निवासी मृतका के ससुर कुंवर साहु, सास जयमाला देवी एवं भैंसुर त्रिवेणी साहु सहित अन्य को आरोपित किया गया है. पुलिस ने सास-ससुर व जेठ को गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत मृतका के पिता ने आवेदन में कहा है कि इसी साल दो मार्च को पुत्री पुष्पा की शादी अलीनगर के गोसवा गांव निवासी कुंवर साहु के पुत्र जाले के जोगियारा में शिक्षक प्रमोद प्रसाद के साथ की थी. वे लोग डुमरी जीरोमाइल पर सपरिवार रहते हैं. आरोप लगाते हुए कहा कि विवाह के बाद और पांच लाख रुपये की मांग आरोपित कर रहे थे. इसमें ननद भी शामिल थी. इसके लिए पुत्री को शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना दे रहे थे. समझौता करने का भी प्रयास किया, लेकिन वे लोग रुपये की मांग करते रहे. 27 सितंबर को जानकारी मिली कि दहेज की खातिर साजिश के तहत पुत्री की लाश को मकान के पीछे धान के खेत में फेंक दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि आरोपित ससुर, सास व भैंसुर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

