Darbhanga News: बहेड़ी. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से एक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. इसे लेकर लड़की के पिता ने थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि गत पांच नवंबर की देर रात लगभग दो बजे जब सोए थे, तो चिल्लाने की आवाज आयी. आवाज सुनकर उठा तो देखा कि समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जनार्दनपुर निवासी उनका संबंधी ललित मंडल का पुत्र अश्वनी कुमार अज्ञात तीन लोगों के साथ पुत्री को गाड़ी से लेकर भाग रहा है. आरोपित की माता शोभा देवी व पिता ललित मंडल को फोन कर घटना की जानकारी दी, तो वे लोग अनाप-शनाप बोलने लगे. थानाध्यक्ष से पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अपहृता व अपहरणकर्ता की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

