13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: चक्रवाती तूफान के कहर से निकल पा रहे किसान, धान की कटनी प्रभावित

Darbhanga News:प्रखंड क्षेत्र में इस वर्ष धान की फसल मिलाजुला दिख रही है. कुछ जगहों पर किसानों की मेहनत रंग लाती नजर आ रही है.

Darbhanga News: बिरौल. प्रखंड क्षेत्र में इस वर्ष धान की फसल मिलाजुला दिख रही है. कुछ जगहों पर किसानों की मेहनत रंग लाती नजर आ रही है. फसल अच्छी हुई है. वहीं कई इलाकों में अधिक वर्षा होने के कारण खेतों में पानी जमा रहने से फसल को नुकसान पहुंचा है. कई किसानों ने बताया कि लगातार बारिश व देर से धूप निकलने के चलते धान के पौधों की वृद्धि प्रभावित हुई. इससे फसल पकने में देरी हो रही है. इस बीच क्षेत्र में धीरे-धीरे धान की कटनी प्रारंभ हो गयी है. वर्तमान में अधिकांश किसान हाथ से ही कटनी कर रहे हैं. कई खेतों में धान अभी पूरी तरह पका भी नहीं है, इस वजह से मशीन से कटनी हार्वेस्टर का कार्य अभी शुरू नहीं हो पाया है. किसानों का कहना है कि अगले एक सप्ताह के भीतर फसल पूरी तरह पक जायेगी, तब मशीन से कटनी की रफ्तार तेज होगी. स्थानीय किसान रामप्रकाश आचार्य ने बताया कि इस बार खेतों में पानी अधिक रहने से पौधे बढ़ तो गये, लेकिन बालियां कमजोर रही. मौसम साफ रहा तो आने वाले दिनों में स्थिति बेहतर होगी. वहीं कुछ किसानों का कहना है कि जिन क्षेत्रों में जलनिकासी की व्यवस्था ठीक रही, वहां की फसल उम्मीद से बेहतर हुई है. कुल मिलाकर प्रखंड क्षेत्र में धान की कटनी शुरू हो गयी है. खेतों में किसानों की चहल-पहल बढ़ गयी है. महिलाएं भी धान समेटने के कार्य में सहयोग कर रही हैं. उम्मीद की जा रही है कि मौसम अनुकूल रहा तो आगामी सप्ताह में कटनी का कार्य चरम पर पहुंच जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel