13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: चालक सिपाही भर्ती परीक्षा में धराया मुंगेर का फर्जी छात्र

Darbhanga News: केंद्रीय चयन पर्षद की चालक सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को जिले में 22 केंद्रों पर हुई.

Darbhanga News: दरभंगा. केंद्रीय चयन पर्षद की चालक सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को जिले में 22 केंद्रों पर हुई. परीक्षा के दौरान सीएम कॉलेज केंद्र पर दूसरे के बदले परीक्षा देते एक परीक्षार्थी को केंद्राधीक्षक द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. रंजीत कुमार यादव के बदले मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना के जनकपुर गांव का सिया बल्लभ को परीक्षा देते पकड़ा गया. सिया बल्लभ को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. परीक्षा में 80 प्रतिशत परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे.

पूछे गये मोटर वाहन की तकनीक से संबंधित प्रश्न

परीक्षा देकर एमएल एकेडमी केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थी रमेश कुमार, प्रजापति चौधरी, लोकेशनाथ सिंह, लोचन शर्मा ने बताया कि सामान्य ज्ञान, मोटर वाहन से संबंधित, ट्रॉफिक नियमों, वाहन रख-रखाव और सामान्य विषयों जैसे गणित, विज्ञान, हिंदी और तार्किक क्षमता से संबंधित 100 अंक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये थे. राज उच्च विद्यालय केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले मुजाहिद, जुनेद आलम, अफरोज, सितारे, अशोक गुप्ता, अनिल शर्मा, देवेंद्र यादव आदि ने बताया कि सामान्य ज्ञान के तहत इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र एवं करंट अफेयर्स से प्रश्न थे. मोटर वाहन के पुर्जे, इंजन, रख-रखाव और तकनीकी जानकारी के अलावा ट्रॉफिक नियम के तहत सड़क सुरक्षा, संकेत, यातायात कानून, गणित में अंकगणित, सामान्य गणित से भी प्रश्न पूछे गये थे. विज्ञान में भौतिकी, रसायन विज्ञान के अलावा मानसिक योग्यता के तहत रिजनिंग से जुड़े प्रश्न थे.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ली गयी परीक्षा

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा ली गयी. प्रतिनियुक्त स्टेटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस बल सुबह नौ बजे तक आवंटित केंद्र पर उपस्थित हो गये थे. केंद्र के मुख्य द्वार पर प्रवेश पत्र देखकर व आवश्यक छानबीन कर परीक्षार्थियों का अंदर जाने दिया जा रहा था. केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर रोक थी. केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 10.30 बजे तक ही लिया गया. निर्धारित अवधि के बाद पहुंचे परीक्षार्थियों को परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गयी. सभी केंद्र पर जैमर एवं सीसीटीवी लगाए गए थे. परीक्षा कक्ष में दीवाल घड़ी लगायी गयी थी. परीक्षा अवधि में लगातार वीडियोग्राफी करायी जा रही थी. सभी परीक्षा केंद्रों पर लगातार उड़नदस्ता की टीम, सुपर जोनल व जोनल पदाधिकारी निरीक्षण करते दिखे.

इन केंद्रों पर ली गयी परीक्षा

माउंट समर कान्वेंट स्कूल, एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय, बंसीदास मध्य विद्यालय, जिला स्कूल, मिल्लत कॉलेज, एचबी सोगरा हसन मेमोरियल उर्दू बालिका उच्च विद्यालय, मारवाड़ी कॉलेज, सर्वोदय उच्च विद्यालय, सीएम कॉलेज, मारवाड़ी उच्च विद्यालय, एमएआर महिला उच्च विद्यालय, केएस कॉलेज, शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, एमएल एकेडमी ब्लॉक-1 व एमएल एकेडमी ब्लॉक-2, महारानी कल्याणी कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, एमआरएम कॉलेज, राज उच्च विद्यालय, देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, महात्मा गांधी कॉलेज, सुंदरपुर उच्च विद्यालय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel