16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में फर्जी पुलिस बनकर तीन महीने से कर रहा था वसूली, जानें कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

Bihar News: दरभंगा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो बीते तीन-चार महीनों से पुलिस की वर्दी पहनकर शहर के अलग-अलग इलाकों में वाहन जांच के नाम पर वसूली कर रहा था. पुलिस ने उसके पास से नकली आईडी कार्ड, वर्दी, मोबाइल फोन और डंडा बरामद किया.

Bihar News: बिहार के दरभंगा पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो पिछले तीन से चार महीनों से पुलिस की वर्दी पहनकर शहर में वाहन जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था. पुलिस ने उसके पास से नकली आईडी कार्ड, वर्दी, मोबाइल और डंडा बरामद किया है.

फर्जी पुलिस बनकर कर रहा था वसूली

गिरफ्तार युवक की पहचान मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के कुवाढ गांव निवासी अजय कुमार यादव के पुत्र ऋषि कुमार यादव के रूप में हुई है. वह दरभंगा शहर के विभिन्न इलाकों में खुद को पुलिसकर्मी बताकर वाहन चालकों से पैसे वसूलता था. बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक पुलिस की वर्दी में लोगों से जबरन वसूली कर रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी. शनिवार की शाम बेंता चौक पर वसूली करते समय पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ा.

वर्दी और नकली आईडी कार्ड बरामद

तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से नकली पुलिस आईडी कार्ड, वर्दी, मोबाइल फोन और पुलिस का डंडा बरामद किया. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पहले सिपाही भर्ती परीक्षा दी थी लेकिन असफल रहा. इसके बाद उसने वर्दी खरीदी और खुद को पुलिसकर्मी बताने लगा.

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

पूछताछ में युवक ने यह भी बताया कि उसने अपने परिवार को झूठा विश्वास दिलाया था कि वह पुलिस में नौकरी कर रहा है और दरभंगा में तैनात है. वह शादी के लिए अच्छे परिवार और दहेज पाने की उम्मीद में पुलिस की वर्दी पहनकर घूमता था. यह दरभंगा में फर्जी पुलिसकर्मी पकड़े जाने का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पुलिस ने कई ऐसे मामलों में कार्रवाई की है. कभी फर्जी ट्रैफिक दारोगा, तो कभी नकली एसपी और आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel