Darbhanga News: मनीगाछी. मानवाधिकार दिवस पर बुधवार को जेएन कॉलेज नेहरा की राष्ट्रीय सेवा योजना और हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी साहित्यिक कविता पाठ का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ प्रभात रंजन कर्ण की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य ने मानवाधिकार के इतिहास और वर्तमान में इसकी उपादेयता पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि सभी मनुष्य को संविधान में कई प्रकार के अधिकार प्राप्त हैं. वहीं एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी सह हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ विक्रम कुमार ने मानवाधिकार की जानकारी आमलोगों के लिए जरूरी होने पर बल देते हुए इससे संबंधित आयोग व कानूनों के बारे में बताया. अपने अधिकार के साथ ही कर्तव्यों को ध्यान में रखने की बात कही. इस दौरान कई छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ किया. इसमें कविता कुमारी को स्वरचित कविता पाठ कर प्रथम, दिनकर की कविता का ओजस्वी पाठ कर दयाराम चौपाल द्वितीय और ऐसा वर ढूंढों बाबा नामक कविता पाठ पर वैष्णवी कुमारी को तृतीय स्थान मिला. इन तीनों को प्रधानाचार्य ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में राजनीतिशास्त्र की सहायक प्राध्यापिका डॉ चंदा कुमारी, गणित विभागाध्यक्ष डॉ रणवीर कुमार और भौतिकी के प्राध्यापक डॉ श्रीधर कुमार समेत छात्र-छात्राएं शामिल थे. संचालन और धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य विभागाध्यक्ष विपिन कुमार राम ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

