Darbhanga News: बेनीपुर.नवादा दुर्गा मंदिर में हुई चोरी की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा पुलिस-प्रशासन के प्रति फूट पड़ा है. खबर मिलते ही मंदिर परिसर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर स्थानीय पुलिस-प्रशासन लापरवाही बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन की लापरवाही के कारण ही आमलोगों से लेकर देवी-देवताओं के मंदिर तक अब सुरक्षित नहीं रह गये हैं. दुर्गा मंदिर में भीषण चोरी की घटना व लोगों को आक्रोशित होने की सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता मिथिलेश कुमार चौधरी, रामकुमार झा बबलू, गणपति झा सहित दर्जनों लोग वहां पहुंच गये. मंदिर न्यास समिति के सदस्यों और स्थानीय प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए मंदिर परिसर में ही धरना पर बैठ गये. एडीपीओ द्वारा मामले का शीघ्र उद्भेदन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ और धरना समाप्त कर दिया गया. इस दौरान कांग्रेस नेता मिथिलेश चौधरी ने कहा कि प्रशासन एक सप्ताह के अंदर मामले का उद्भेदन नहीं किया तो 16 नवंबर से उग्र आंदोलन किया जायेगा. इसकी सारी जवाबदेही स्थानीय प्रशासन की होगी. वहीं राम कुमार झा ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को मंदिर परिसर व यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. समय रहते कार्रवाई की गयी रहती तो आज इस तरह की घटना नहीं होती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

