ePaper

Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय में फिर से शुरू किया जायेगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

24 Jan, 2026 10:44 pm
विज्ञापन
Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय में फिर से शुरू किया जायेगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

Darbhanga News:लनामिवि में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन फिर से शुरू होगा. केंद्रीयकृत मूल्यांकन कार्य की योजना पर विश्वविद्यालय काम कर रहा है. जल्द ही इस दिशा में निर्णय ले लिया जायेगा.

विज्ञापन

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन फिर से शुरू होगा. केंद्रीयकृत मूल्यांकन कार्य की योजना पर विश्वविद्यालय काम कर रहा है. जल्द ही इस दिशा में निर्णय ले लिया जायेगा. यह बातें कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से शनिवार को एमएलएसएम कॉलेज में आयोजित अभिनंदन समारोह में कही. कुलपति ने कहा कि कॉपी का डिजिटल इवैल्यूएशन हो, ताकि एक से दो सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जा सके, यह प्रयास किया जा रहा है. इससे प्राप्तांक का तत्क्षण इंट्री कर लिया जाता है. स्वयं पोर्टल और समर्थ पोर्टल पर प्राप्तांक अपलोड कर देने से रिजल्ट से जुड़ी समस्या नहीं होती है.

शिक्षकों की प्रोन्नति मामले में चल रहा काम

कुलपति ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि हमारे शिक्षक कक्षा छोड़कर अन्य कार्य करें. शिक्षकों का कार्य केवल पढ़ना-पढ़ाना तथा उत्कृष्ट शोध करना होता है. ऐसी व्यवस्था का प्रयास कर रहे हैं. एरियर भुगतान में पेंशनर्स तथा सेवारत शिक्षाकर्मियों के साथ भेदभाव नहीं होगा. पदोन्नति मामले में काम चल रहा है. 10 फरवरी से पहले इसकी प्रक्रिया शुरू हो सकती है. कहा कि प्रशासक के रूप में संस्था को अपग्रेड करने का भाव रहना चाहिए. निगेटिविटी पर ध्यान नहीं देना चाहिए. आलोचक की बात सुननी चाहिए. उनकी बात आइडिया को फिल्टर करता है.

खेल निदेशालय के माध्यम से नये कोर्स का होगा संचालन

कुलपति ने कहा कि विवि में खेल निदेशालय के माध्यम से ऐसा कोर्स संचालित करने की योजना है, जिसकी पढ़ाई पूर्वी जोन में अभी तक शुरू नहीं हुई है. लनामिवि, मेरु का अंग बन चुका है. इससे विवि वित्तीय अनियमितता से बचा जा सकेगा.

डीडीई में नामांकन शुरू होने की संभावना

कुलपति ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में जुलाई 2026 सत्र से नामांकन चालू होने की संभावना है. यूजीसी डेब की तय मानक में छूट से संबंधित संशोधित प्रस्ताव के साथ गजट प्रकाशित करने की प्रक्रिया चल रही है. अनुमति के बाद नामांकन शुरू हो सकता है. डब्लूआइटी में आधारभूत संरचना विकसित की जा रही है. पीजी विभाग में शिक्षकों तथा विवि में अधिकारियों की कमीशन से नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए कुलाधिपति व राज्य सरकार को लिखा गया है.

प्रशासक में होनी चाहिए सदास्यता- डॉ हरिनारायण

इससे पहले सिंडिकेट सदस्य डॉ हरिनारायण सिंह ने कुलपति के बीते कार्यकाल की सराहना की. कहा कि प्रशासक को मद के साथ- साथ कद में भी रहना जरूरी होता है. प्रशासक में सदस्यता होनी चाहिए. प्रधानाचार्य संजीव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रो. श्रीपति त्रिपाठी, कमला कांत झा, प्रधानाचार्य डॉ रहमतुल्लाह, डॉ शंभू कुमार यादव, डॉ कन्हैयाजी झा, डॉ रंगनाथ ठाकुर, उत्सव पराशर, डॉ राम सुभग चौधरी, डॉ बैद्यनाथ चौधरी, बुचरू पासवान, विनय कुमार झा आदि ने कुलपति के कार्यकाल की सराहना की. आयोजन में डॉ मनीष कुमार आदि मौजूद थे. संचालन प्रवीण कुमार झा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
PRABHAT KUMAR

लेखक के बारे में

By PRABHAT KUMAR

PRABHAT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें