ePaper

Darbhanga News: अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार किशोर की मौत, दो अन्य जख्मी

24 Jan, 2026 10:36 pm
विज्ञापन
Darbhanga News: अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार किशोर की मौत, दो अन्य जख्मी

Darbhanga News:सुपौल हाटगाछी-बंगरहट्टा पथ में सड़क हादसे में बाइक सवार सुपौल बाजार पुराना थाना चौक निवासी उमेश सहनी के 14 वर्षीय पुत्र विशाल की मौत हो गयी.

विज्ञापन

Darbhanga News: बिरौल. सुपौल हाटगाछी-बंगरहट्टा पथ में सड़क हादसे में बाइक सवार सुपौल बाजार पुराना थाना चौक निवासी उमेश सहनी के 14 वर्षीय पुत्र विशाल की मौत हो गयी. यह सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि विशाल पांच दिन पूर्व पूर्णिमा के दिन सरस्वती पूजा मनाने घर आया था. शनिवार को वह बाइक से अपने चार दोस्तों के साथ सवार होकर जरूरी कार्य से बंगरहट्टा जा रहा था, इसी दौरान सुपौल की ओर आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दिया. इसके बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. ठोकर लगने से विशाल की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं उसके दो दोस्त बुरी तरह से जख्मी हो गये. जख्मियों में दिनेश सहनी के 14 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सहनी व शिक्षक कमलेश सहनी के 13 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार सहनी को प्रथम अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. समाचार लिखे जाने तक चिकित्सक के अनुसार भर्ती सुभाष की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. मालूम हो कि विशाल माता, पिता के साथ सपरिवार मखान फोड़ने पूर्णिया के फोकसी बाग में रहता था. वह पांच दिन पूर्व घर सरस्वती पूजा मनाने आया था. वहीं पुत्र की मौत की खबर पर पिता उमेश सहनी, मां आशा देवी समेत परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गयी. वहीं दीदी गूंजा देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था. इस घटना से सुपौल बाजार में मातम छा गया है. विधायक ने सजीत कुमार ने दुख प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
PRABHAT KUMAR

लेखक के बारे में

By PRABHAT KUMAR

PRABHAT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें