10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga: कल डीएमसीएच में जुटेंगे देशभर के ईएनटी के विशेषज्ञ चिकित्सक

दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, लहेरियासराय में 24 अगस्त को इएनटी विभाग की ओर से सेमिनार का आयोजन किया जायेगा.

दरभंगा. दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, लहेरियासराय में 24 अगस्त को इएनटी विभाग की ओर से सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम सुबह आठ से शाम पांच बजे तक चलेगा. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चिकित्सकों को व्यवहारिक प्रशिक्षण, प्रत्यक्ष प्रदर्शन तथा विशेषज्ञों द्वारा नवीनतम चिकित्सा का ज्ञान प्रदान करना है. इस अवसर पर देशभर से नामचीन विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल होंगे. इनमें हैदराबाद से डॉ जीभीएस राव, कोलकाता से डॉ केपी वर्मा, दिल्ली से डॉ सुधीर कुमार माझी और रांची से डॉ समित लाल प्रमुख होंगे. ये विशेषज्ञ अपने अनुभव और ज्ञान को प्रतिभागियों के साथ साझा करेंगे. इससे जूनियर चिकित्सकों को लाभ मिलेगा. वर्कशॉप में टेम्पोरल बोन डिसेक्शन, साइल एंडोस्कोपी, ब्रोन्कोस्कोपी तथा इसोफैगोस्कोपी जैसी उन्नत तकनीकों का प्रत्यक्ष प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन कराया जाएगा. आयोजन को विशेष रूप से युवा चिकित्सकों, स्नातकोत्तर विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों के लिए बेहद उपयोगी माना जा रहा है. कार्यक्रम आयोजन की तैयारी में मिथिलांचल ईएनटी संगठन के डॉ रिजवान अहमद, डॉ मनोज कुमार, डॉ ओजेर, डॉ शंभु शरण, डॉ आले इमरान अंसारी, डॉ अमित शेखर, डॉ अमित कुमार, डॉ राज कुमार पाठक, डॉ मोना सरावगी, डॉ निशांत कुमार, डॉ जयवर्धन, डॉ अमित प्रकाश, डॉ वसीम अहमद, डॉ हेमंत कुमार, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ प्रमोद भारती, डॉ निरंजन, डॉ धनंजय, डॉ संतोष कुमार, डॉ श्वेता, डॉ इमरान खान, डॉ किशन कुमार, डॉ प्रिंस कुमार, डॉ अनूपमा, डॉ प्रीति, डॉ. मानसी, डॉ मनोज प्रभाकर, डॉ रानी, डॉ होजैफा, डॉ अनामिका, डॉ मनीष, डॉ रशमी व डॉ तन्वी आदि जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel