20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: फार्मर रजिस्ट्री में प्रत्येक किसानों को करें इनरॉल: डॉ सिद्धार्थ

Darbhanga News:पटोरी, डीहलाही व पंचोभ में गुरुवार को जाले कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Darbhanga News: हनुमाननगर. प्रखंड के पटोरी, डीहलाही व पंचोभ में गुरुवार को जाले कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पटोरी पैक्स भवन पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि भारत सरकार द्वारा फार्मर रजिस्ट्री में प्रत्येक किसान को इनरोल करना है. इससे उनका किसान आइडी जेनरेट होगा. कृषि समन्वयक किसानों से संपर्क कर आधार कार्ड के माध्यम से किसान रजिस्ट्री की शुरुआत करेंगे. उसके बाद राजस्व कर्मचारी किसान से संपर्क कर उनके नाम की जमीन का विवरण अपलोड करेंगे, जिससे यह रजिस्ट्री सम्पूर्ण होगा. आने वाले दिनों में सरकार द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं का लाभ इन किसानों को आइडी पर मिल पायेगा. वहीं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हरि मोहन मिश्र ने किसानों के लिए संचालित सरकार की सभी योजनाओं के बारे में बताया. कृषि यांत्रीकरण में 50 फीसदी अनुदान पर मिलने वाले कृषि संबंधित नए-नए यंत्र को खरीद कर किसानों से लाभ उठाने की अपील की. साथ ही रासायनिक उर्वरक कम करने व वर्मी कंपोस्ट व ढैंचा की खेती कर हरा खाद खेत में उपयोग करने की सलाह किसानों को दी. उन्होंने किसानों से कृषि अवशेषों को नहीं जलाने का अनुरोध करते हुए उसे गलाने की विधि बतायी. कृषि वैज्ञानिक डॉ निधि कुमारी व डॉ पूजा कुमारी ने किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर लौटने का आह्वान किया. मौके पर किसानों ने भी अपनी समस्याएं रखी. मौके पर गोनू यादव, जगमोहन शर्मा, पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि जयप्रकाश चौधरी, पैक्स मैनेजर राम निरंजन चौधरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel