Darbhanga News: दरभंगा. पीटीसी सभागार में रविवार को डाक सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत कर उनकी हौसलाअफ्जाई की गयी. चालू वित्तीय वर्ष के लिए दिए गए लक्ष्य में अबतक विभिन्न ग्राहक सेवाओं में बेहतर कार्य करने वाले डाक कर्मियों इसमें शामिल थे. उत्तरी प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर डाक महाध्यक्ष पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में व्यवसायिक समीक्षा बैठक हुई. इसके उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इससे पूर्व डाक महाध्यक्ष ने कहा कि डाक विभाग लगातार समय के साथ अपनी सेवा के स्वरूप को जनहित के अनुसार परिवर्तित कर रहा है. डाक सेवाओं को समाज के हर तबके के द्वार पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है. ग्राहकों को उत्तम एवं ससमय सेवा देना हमरा ध्येय है. डाक घर में कईं ऐसी सेवाएं हैं जो छोटे बचत करने वाले ग्राहकों के लिए विशेष तौर पर बनायी गयी हैं. इसमें उच्च ब्याज पर रिटर्न की सुविधा उपलब्ध है. पीटीसी निदेशक पंकज कुमार मिश्र ने कहा कि डिजिटल परिवर्तन के इस दौर में सभी कर्मचारी को उच्च दर्जे का प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें समाज में बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए तैयार करना हमारा लक्ष्य है. इसे पूरा करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. मौके पर डाक अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि प्रमंडल अपने बेहतर प्रयास से नया बचत खाता खोलने, जीवन बीमा, आधार सेवा, मेल आदि सेवा में प्रतिदिन नए आयाम हासिल कर रहा है. भविष्य में इसे और व्यापक स्तर पर आमजन के बीच प्रस्तुत करने का प्रयास करेगा. इस दौरान सहायक डाक अधीक्षक आशुतोष पाठक एवं अनुमंडल पदाधिकारीगण उपस्थित थे. संचालन डाक सहायक सुनील कुमार झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

