Darbhanga News: दरभंगा. 25 जून 1975 को देश पर लगाया गया आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का शर्मनाक अध्याय है. इसके लिए देश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं कर सकती. सांसद सह लोकसभा में भाजपा के सचेतक गोपालजी ने आपातकाल के 50 साल होने पर बुधवार को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से ये बातें कही. आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय बताते हुए कहा कि तत्कालीन कांग्रेसी सरकार ने जिस तरह से संविधान की धारा 352 का दुरुपयोग कर नागरिकों के मौलिक अधिकारों को काल कोठरी में बंद किया तथा विरोधी दलों के साथ मीडिया की स्वतंत्रता, समाजसेवी संगठनों की निजता के अधिकारों का हनन किया, उसके लिए विश्व मंच पर भारत का लोकतंत्र आज भी शर्मिंदा है. इस तिथि को भाजपा के संविधान हत्या दिवस मनाने के निर्णय को सही बताते हुए कहा कि वर्तमान पीढ़ी को कांग्रेस की दमन तथा क्रूरता की जानकारी देना आवश्यक है. सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आपातकाल में हुए दमनकारी कृत्यों से देश के युवाओं को अवगत कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

